दिल्ली के कथित शराब घोटाले में हाल ही में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछताछ की थी, विवार को जिस समय सीबीआई दफ्तर में सीएम केजरीवाल से पूछताछ चल रही थी, तब आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. हालांकि, सीबीआई ने पूछताछ के बाद केजरीवाल को वापस भेज दिया. हालांकि, इन सबके बीच सवाल ये कि क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जा सकता है? अगर हां तो कब और कैसे? कानूनी प्रावधान क्या हैं?
delhi liquor scam, delhi excise policy scam, delhi excise policy, delhi liquor scam case, arvind kejriwal, arvind kejriwal manish sisodia, cm arrest rules, pm arrest rules,cbi arrest rules. cbi. oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#CBArrestRules #CMArrestRules #PMArrestRules